‘द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल-2023’ के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभिन्न अधिकारीयों के साथ की समीक्षा बैठक

  • 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को तैयारियां करने के दिए निर्देश
  • बीटल्स की धुन, म्यूजिक, गंगा आरती, स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और स्टॉल रहेंगे आकर्षण के केंद्र

MY BHARAT TIMES, 25 अक्टूबर 2023, ऋषिकेश/पौड़ी गढ़वाल (सू.वि.)। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में ‘द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल -2023’ के आयोजन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए विभिन्न अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व के अनुसार सभी तैयारियों को समय से संपादित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्थानीय व्यंजन और उत्पादों तथा विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल व प्रदर्शनी लगवाने, महोत्सव में विभिन्न लोगों को आमंत्रित करने, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंध, यातायात प्रबंधन इत्यादि सभी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय नगर पालिका को आयोजन स्थलों की बेहतर साफ-सफाई करने और लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों को आयोजन स्थल पर अस्थाई निर्माण, साज-सज्जा इत्यादि कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

दिनांक 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले तीन दिवसीय ‘द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल -2023’ का शुभारंभ 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। आयोजन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य क्लास, परंपरागत योग ध्यान क्रिया, मधुबनी व कलमकारी आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, 84 कुटिया हेरिटेज वॉक, कथक नृत्य, गंगा आरती, स्थानीय हथकरघा उत्पाद और व्यंजनों की प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों के स्टॉल आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम में जाने माने कलाकारों द्वारा म्यूजिक परफॉर्मेंस का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान लक्ष्मणझूला स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पी.एस. बृजवाल, उप जिलाधिकारी स्मिता परमार व अनिल चान्याल आदि अधिकारी बैठक में कार्यालय में उपस्थित थे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *