MY BHARAT TIMES, HALDWANI, आज पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र श्री अजय रौतेला व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा कोविड के मद्देनजर अंतर राज्य, अंतर जनपदीय बैरियर रामपुर बैरियर, टांडा बैरियर, गडप्पू बैरियर, सूर्या बैरियर, दोराहा बैरियर मे सुरक्षा/चैकिंग का जायजा लिया साथ ही सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ,पंडित श्री राम सुमेर शुक्ला medical College Rudrapur में covid से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैरियर चैकिंग पर नियुक्त अधीनस्थों को राज्य सरकार द्वारा covid से सम्बन्धित जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया ।