पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय गोष्ठी कर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, आज दिनांक 19.11.2020 को अभिनव कुमार ,पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय गोष्ठी कर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
▪️ वाहन लूट/चोरी के मामलों में किसी गिरोह विशेष की गतिविधियों की ओर भी फोकस किया जाय जो पेशेवर वाहन चोर/लूटेरे जेल से छूटकर आये हैं, ऐसे अपराधियो का उनके सत्यापन करने के साथ-साथ सीमावर्ती जनपदों से भी अपराधियों का सत्यापन कराया जाय तथा अधिक से अधिक अनावरण कर लूटी/चोरी गयी सम्पत्ति के शत-प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये।
▪️ दहेज हत्या/हत्या के मामलों में विवेचनात्मक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराते हुए विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
▪️ साईबर अपराध के मामलों में अधिक से अधिक प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करने तथा ऐसे मामलों में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही कराते हुए ऐसे मामलों का शीघ्र अनावरण कराया जाय।
▪️ बलात्कार के मामलों में विवेचनात्मक कार्यवाही 02 माह के अन्दर सम्पादित करायी जाय इस 02 माह की अवधि में ठोस तथ्य पोषित साक्ष्यों का संकलन कराया जाय।
▪️ गृह भेदन/अन्य चोरी के अपराधों में और अधिक बरामदगी की आवश्यकता है। सर्दी का मौसम होने के कारण ऐसे अपराधों में वृद्धि होती है इसके दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में सम्बन्धित जनपद पुलिस प्रभारियों को पुलिस की सक्रियता बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।
▪️ जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद चमोली को विषम परिस्थियों में वी०आई०पी० ड्यूटी सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बधाई दी गयी साथ ही सभी जनपदों को त्यौहार/पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रंशसा की गयी।
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अरुण मोहन जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, सैंथिल अबुदेई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, पी० रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, योगेन्द्र रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, यशवन्त सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली, पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *