पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की ओर बढ़ाया कदम, “लक्ष्य नशामुक्त उत्तराखण्ड” एप्प लॉन्च किया

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. आजकल जहाँ देखो नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा, जिसके कारण आज का युवा नशे की चपेट में आता जा रहा है। नशे के सौदागरों ने देवभूमि को भी नशे के आगोश में लेना शुरू कर दिया है, कई स्थानों पर ये लोग युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं जिससे युवाओं का भविष्य ख़राब होता जा रहा है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अनिल के रतूड़ी ने आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के सभागार में एक एप्प “लक्ष्य नशामुक्त उत्तराखण्ड” लॉन्च किया है। उन्होंने इस अप्प को लॉन्च करते हुए कहा कि इस एप्प के द्वारा व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखते हुए अपने आस-पास हो रही ड्रग्स सम्बन्धी अवैध गतिविधियों की सूचना फोटो सहित एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड को भेज सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे के विरूद्ध किये गये कार्यों एवं जन जागरूकता संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। 26 जून को “अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में दिनांक 22 से 28 जून 2020 तक “ड्रग्स जागरुकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। उत्तराखंड को नशे के कारोबारियों से मुक्त करने और युवाओं के साथ-साथ अन्य सभी जो भी नशे के आदि होते जा रहे हैं उन्हें बचाने के लिए सभी इस एप्प के माध्यम से अपनी पहचान बताये बिना ही प्रयास कर सकते हैं। इसलिए आप सभी उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें और अपने आस-पास हो रही ड्रग्स सम्बन्धी अवैध गतिविधियों की सूचना एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को मोबाईल एप्प “लक्ष्य नशामुक्त उत्तराखण्ड” के साथ-साथ हेल्पलाईन नम्बर 0135-2656202 या Whats app No. 9412029536 के माध्यम से भी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *