उत्तराखंड में वापस आ रहे प्रवासी करें क्वारन्टाइन के नियमों का पालन, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीजीपी अनिल के० रतूड़ी

उत्तराखंड में वापस आ रहे प्रवासियों से डीजीपी अनिल के० रतूड़ी की पुनः अपील : —–

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. डीजीपी अनिल के० रतूड़ी ने पहले भी जब शुरुआत में प्रवसियों का आगमन हो रहा था तब भी सभी प्रवासियों से यही अपील की थी और एक बार फिर से उन्होंने आम जनमानस और प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी प्रवासियों से होम क्वारन्टाइन के नियमों का पालन करने की पुनः अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक देवभूमि है, हमें इस देवभूमि को पुनः ऐसी स्थिति में लाना है कि यहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक तीर्थस्थलों पर आयें और हमारा प्रदेश और उसके नागरिक खुशहाल हों। इस ओर हम लोग शासन के नेतृत्व में निरंतर प्रयास कर रहे हैं । ऐसे व्यक्ति जो अपने गाँवों में प्रदेश के अन्य शहरों में क्वारन्टाइन, होमक्वारन्टाइन हो रखे हैं, उनके द्वारा ऐसी घटनायें भी सामने आ रही हैं, जिसमें वो होम क्वारन्टाइन का उल्लंघन कर रहे हैं । इसमें पुलिस द्वारा काफी सख्ती भी की जा रही है और मैं ये आपको बतानाचाहूँगा कि अब तक हमने होम क्वारन्टाइन का उल्लंघन करने वाले 414 व्यक्तियों के विरूद्ध 298 अभियोग पंजीकृत कर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं अन्य धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की है। मेरा आप सबसे पुनः अनुरोध है कि होम क्वारन्टाइन के सभी नियमों का पालन करने का कष्ट करें अपने स्वास्थ्य के लिए अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए और उत्तराखंड के स्वास्थ के लिए खुशहाली के लिए कृपया इस पर अत्यंत गंभीरता से ध्यान दें। अन्यथा हमें विवश होकर बहुत सख्त कार्यवाही विधिवत कानून के तहत करनी पड़ेगी क्योंकि हम सभी आप के कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं, इस प्रदेश की स्वास्थ्य की कुशलता की कामना करते हैं । मेरा आम जनमानस से यही अनुरोध है कि ऐसे उल्लंघन के दृष्टांत यदि उनके समक्ष कहीं आते हैं तो कृपया जो पुलिस का एमरजेंसी नंबर है Dial 112 उस पर सूचना दें और संबंधित जनपदीय पुलिस प्रशासन उस संदर्भ में यथोचित विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *