MY BHARAT TIMES, RUDRAPRAYAG. कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए अनेक प्रकार की संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस विभाग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। कुछ समय पहले देहरादून पुलिस के नेहरू कॉलोनी थाने के पूरे स्टाफ द्वारा यहाँ के लगभग 100 परिवारों को गोद लिया गया था, जिनका भरण-पोषण व दवाई आदि का खर्चा उठाने का जिम्मा उन्होंने लिया था। अब इसी कड़ी में देवप्रयाग पुलिस ने भी 101 गाँवों को गोद लेने का निर्णय लिया है। लाॅकडाउन के दौरान टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग में नियुक्त उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने एक नई मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के 101 गाँवों को गोद लेने का निर्णय लिया है। इन गाँवो में राशन व चिकित्सा की व्यवस्था पुलिसकर्मी अपने वेतन से करेंगे। इसमें थाने के 24 सिपाही दो-दो गाँव, 5 SI आठ-आठ गाँव व थाना प्रभारी SI महिपाल सिंह रावत द्वारा 13 गाँव गोद लिए गए हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि ये जन सेवा का बेहतर अवसर है और असहाय ग्रामीण लोगों को सहायता देकर उन्हें बहुत संतुष्टि मिलेगी। इस महामारी के दौर में उत्तराखंड पुलिस का बेहतर चेहरा सबके सामने आया है। उत्तराखंड पुलिस आये दिन किसी न किसी असहाय की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हम सबको भी इनका सम्मान करना चाहिए और इनके ही मार्ग पर चलकर हमेशा जितना हो सकता है जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिये।