उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा- मोबाइल व्यापारियों को सरकार बड़ा अवसर देगी

मेरठ, मोबाइल व्यापारियों को प्रदेश सरकार बड़ा अवसर देने जा रही है। यह बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कही। कहा कि सरकार की मंशा कोरोना कर्फ्यू को बहुत ज्यादा लंबा खींचने की नहीं है। परिस्थितियां सामान्य होते ही व्यापारियों को काम करने की आजादी दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री आल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन ‘एमराÓ द्वारा आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे।

यह रखी मांग

वेबिनार में मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जुड़े 341 व्यापारियों ने भाग लिया। एसोसिएशन द्वारा मांग रखी गई कि जैसे कोरोना कर्फ्यू के दौरान उन्होंने दुकानें बंद रखी हैं, उसी तरह आनलाइन कंपनियों को भी केवल जरूरी वस्तुओं की बिक्री की ही इजाजत दी जाए। कहा कि आनलाइन कंपनियां मोबाइल, इलेक्टानिक आयटम और कपड़े आदि भी बेच रही हैं। इससे बाजार खुलने पर लाखों खुदरा व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होगा। आनलाइन संवाद में इलेक्टानिक आयटम, कंप्यूटर, लैपटाप विक्रेताओं ने भी भाग लिया।

यह कहा डिप्‍टी सीएम ने

एसजीपीजीआइ लखनऊ से कोरोना का उपचार कराकर अपने आवास से वेबिनार में व्यापारियों को संबोधित करते हुए इलेक्टानिक और आइटी सेक्टर के मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल व्यापारियों का भविष्य उज्जवल है। उत्पादन बढाने के साथ मोबाइल के विपणन की सुगम और सरल नीति बनाई जाएगी। पिछले चार साल के अंतराल में नोएडा क्षेत्र को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया है। ओपो, लावा, सैमसंग समेत सात कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। सैमसंग चाइना से मशीनें लाकर प्रदेश में यूनिट लगा रही है। ओपो भी प्रदेश में यूनिट लगा रही है। बैठक में एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश लख्यानी, राष्टीय अध्यक्ष अरविंदर खुराना, प्रदेश अध्यक्ष नीरज जौहरी ने व्यापारियों का पक्ष रखा। मेरठ से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, विशाल सेठी, निशांत अरोड़ा, नवीन सिंघल, पंकज आहूजा, मोहित, किशोर शर्मा, अनुराग अग्रवाल ने भाग लिया।

व्यापारियों के लिए डाकिए का काम करने को तैयार हूं

उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि वह व्यापारियों की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। कहा सरकार जीवन बचाने के साथ जीविका चलती रहे इसके लिए प्रयासरत है। व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री के समक्ष उनकी मांग से डाकिए की तरह अवगत कराएंगे। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि वह डाकिया नहीं पुजारी की तरह हैं, जो उनको भगवान का आशीर्वाद दिलाएंगे।

चार लाख रोजगार का लक्ष्य

आइटी इलेक्टानिक्स इंडस्टी में जिसमें मोबाइल शामिल है अब तक 30 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है। जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिला है। इसे बढाकर 40 हजार करोड़ का लक्ष्य कर दिया गया है। जिससे चार लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *