मेयर सुनील उनियाल गामा ने थाना पटेल नगर अंतर्गत कोरोना योद्धा ‘पुलिस के जवानों’ को सम्मानित किया

MY BHARAT TIMES,DEHRADUN. देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा निरंतर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ने के लिए उन्हें सम्मानित करते रहते हैं। शनिवार को भी उन्होंने कोरोना काल के दृष्टिगत थाना पटेल नगर अंतर्गत अदम्य साहस,समर्पण तथा सेवा भाव से निरंतर अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर नागरिकों की रक्षा करने हेतु कोरोना फाइटर के सम्मान से सब-इंस्पेक्टर विवेक भंडारी, सब-इंस्पेक्टर नवीन जोशी, सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र भंडारी, सब-इंस्पेक्टर रश्मि रानी, सब-इंस्पेक्टर मोनिका मनराल, सब इंस्पेक्टर संजय रावत, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, पिंकी भंडारी, राजेंद्र कुमार, नीरज जुयाल, सुशील यादव तथा अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एस०ओ० कोतवाली पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल पुरी, मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, पार्षद आलोक कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *