MY BHARAT TIMES,DEHRADUN. कोरोना के इस संकट काल में उत्तराखंड में इस महामारी पर अभी तक अंकुश लगा हुवा है, उत्तराखंड सरकार, प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों तथा अन्य संगठनों व आम जनता के सहयोग से यह संभव हो पाया है। आज उत्तराखंड के ज्यादातर जिले ग्रीन जोन में हैं, कुछ जोन ऑरेंज जोन में हैं। उत्तराखंड में 2-3 जिले रेड जोन में थे, जिनमें देहरादून भी शामिल था। लेकिन अब देहरादून रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है। जिलाधिकारी डॉ० आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है। अब यह ऑरेंज जोन में आ गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोई भी केस क्म्यूनिटी से नहीं आया है। खास बात जो मरीज थे वो पहले से कंटोनमेंट जोन में थे, अब ओरेंज जोन में आ गया है, दून गाइड लाइन्स का इंतजार है। वहीं केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार हरिद्वार को रेड जोन में रखा गया है। वहीं देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में हैं और राज्य के बाकी जिले ग्रीन जोन में हैं। देहरादून सचिवालय प्रशासन ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। चार मई से अनुभागों में 33 प्रतिशत उपस्थित रहेगी। रोस्टर आधार पर कर्मचारी सचिवालय आएंगे। सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बाद से सचिवालय में केवल आवश्यक सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आ रहे हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है अब केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लिए गये प्रभावी निर्णयों एवं उनके अनुपालन के फलस्वरूप जनपद देहरादून रेड जोन श्रेणी से ऑरेंज जोन की श्रेणी में उच्चीकृत किया गया है।जिलाधिकारी ने इस महायुद्ध में शामिल सभी योद्धाओं को धन्यवाद दिया तथा जनपदवासियों से भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हुए आने वाले दिनों में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के नियंत्रण हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन करने की उम्मीद जताई और सभी जनपदवासियों को यह भरोसा दिलाया की यदि हम सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन करेंगे तो शीघ्र ही देहरादून को ग्रीन जोन में लाया जा सकता है।