MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अन्य प्रान्तों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढोतरी को देखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अन्य प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण बढने के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुये अधिकारी पूर्व की भांति अपनी तैयारियों को दुरूस्थ रखें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जनपद की सीमाओं, औद्योगिक क्षेत्र व बस्तियों में सैम्पलिंग/टैस्टिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि फ्रन्ट लाईन वर्करों का सत् प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वर्चुअल के माध्यम से जुडे सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि जिनके द्वारा अभी तक ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित नहीं की गयी है वे सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये तत्काल ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि इसमे किसी स्तर पर भी लापरवाही पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन की प्रथम डोज व द्वितीय डोज की सूची अपडेट कर जिन लोगों द्वारा अभी तक प्रथम व द्वितीय डोज अभी तक नही लगायी गयी है उनका कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।