MY BHARAT TIMES, UTTARKASHI, वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे हैं, जिसमें शासन द्वारा बचाव हेतु समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक श्री मणिकान्त मिश्रा,(IPS) द्वारा लगातार ग्राम प्रधान व वॉर्ड मेंबरों से वार्ता कर सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज भी थाना बडकोट क्षेत्र के ग्राम प्रधान के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
◆ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी के साथ दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को गाँव की ही दुकान में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा । जिसमें जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया है।
◆ यदि गाँव में बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है तो उन्हें क्वारेंटीन सेन्टर जैसे- स्कूल या पंचायत घर हो उन्हें वहाँ कुछ दिन रखा जाएगा ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
◆ गाँव में राशन की दुकान में दैनिक प्रयोग में होने वाली आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करनी होगी तो उसको जिला प्रशासन पुलिस के माध्यम से गाँव में भेजेगा।
◆ गाँव में कोई भी किसी आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर जाता है तो वह मास्क का प्रयोग अवश्य करे।
◆ दैनिक प्रयोग की वस्तु गाँव में ही उपलब्ध करवा दी जायेगी अतः कोई भी व्यक्ति अनावश्यक गाँव से बाजार न जाए।
◆ यदि गाँव का कोई भी अनावश्यक बाजार जाता है तो उसे ऐसा करने से रोकें।
◆ भीड़-भाड़ वाली जगह या शादी समारोह में जाने से बचें।
◆ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रधान यह अवश्य ध्यान दें कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के कोई भी सामान्य लक्षण (सर्दी,जुखाम,बुखार) दिखाई देते हैं तो वह तुरन्त अपनी कोरोना जाँच करवाये, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें, लापरवाही घातक हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण की इस लहर को सावधानी बरत कर ही कम किया जा सकता है, अतः आप सभी अपने-अपने गाँव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करें और उन्हें कोरोना अनुरुप व्यवहारों का पालन करने हेतु कहें। इसके अतिरिक्त जिन लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण होना हो वह टीकाकरण भी अवश्य करवाएं। ग्राम प्रधानों के द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये सुझावों की प्रशंसा की गई, तथा उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को अश्वासन दिया गया कि वह कोरोना की इस संकट की घड़ी में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे तथा आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये इसके सम्बन्ध में गाँव के अन्य लोगों को भी जागरुक करेंगे।
आज इस वर्चुअल गोष्टी में दिग्पाल सिंह कोहली- प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, शीशपाल- ग्राम प्रधान स्यालना, विनोद- ग्राम प्रधान पौंटी, सतीश सेमवाल- ग्राम प्रधान गंगटाडी, देव प्रसाद- ग्राम प्रधान मोल्डा, मंजू देवी- ग्राम प्रधान कुपड़ा, बेताल सिंह- ग्राम प्रधान डांडा गाँव, कविता- ग्राम प्रधान इड़क, विकास प्रसाद नैथानी- ग्राम प्रधान तुनाल्का, खेमराज सिंह राणा- ग्राम प्रधान मसाल गाँव आदि ग्राम प्रधान सम्मलित हुए।