MY BHARAT TIMES, ALMORA, अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कोरोना काल में लगातार लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कोविड-19 महामारी कोराना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चालाया गया जिसके तहत ग्राम जैचैली भाण्डारी गाॅव में ग्राम विासियों को इस महामारी से बचने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे एसएमएस सन्देश का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ इसके बारे में बताते हुए हाथों को बार-बार सैनेटाइज किये जाने या साबुन से धोने हेतु , घर से बाहर जाने समय मास्क का प्रत्येक दशा में प्रयोग करने, तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु अपील की गयी। सर्दी-जुखाम, गले में दर्द, सर में दर्द एवं बुखार आदि होने पर घबराने के बजाय नजदीगी अस्पताल में जाकर कोविड-19 की जाॅच कराने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही *जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढ़िलाई नहीं’ का संदेश भी दिया गया। भी दिया गया।
■ कोतवाली अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी द्वारा लोधिया बैरियर पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से एवं निरीक्षक बसन्ती आर्या द्वारा आम जन को लगातार जागरूक किया जा रहा है, मास्क, सैनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन किये जाने की अपील की गयी।
■ थानाध्यक्ष महिला थाना श्वेता नेगी द्वारा अपने अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम के साथ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चितई के पास कोविड संक्रमण से बचने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
■ चौखुटिया पुलिस के मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने स्कूलों में जाकर आगामी दिनों में स्कूल खुलने पर सोशल डिस्टेन्सिंग हेतु गोले बनवाये गये, जागरूकता पोस्टर चस्पा कर शिक्षकों के साथ संक्रमण से बचने व स्कूली बच्चों को जागरूक करने की अपील की। जनपद के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों पोस्टर, बैनर, वार्ता, लाउड स्पीकर आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।