MY BHARAT TIMES, HALDWANI. उत्तराखंड में कोरोना के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज नैनीताल जिले के दौरे पर गए हैं। कुछ दिन पहले नैनीताल में कोरोना के मामले लगभग समाप्त हो गए थे, लेकिन पिछले दो दिन से अचानक से मामले बढ़कर नैनीताल में ही 117 हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सवा दस बजे गौलापार स्टेडियम पहुंचना था लेकिन वह समय से 15 मिनट पहले ही वहां पहुंच गए। वहाँ पर उन्होंने प्रवासियों को ठहराने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया और कुछ प्रवासियों से बात कर उनका हालचाल भी जाना। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले उन्होंने स्टेडियम का जायजा भी लिया। उन्होंने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने हेतु तमाम विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के चलते कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य के अंदर कोरोना वायरस के मामले कम थे और हालात कंट्रोल में थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले जानलेवा ना हो इसके लिए टेस्टिंग रेट को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा और राज्य सरकार ने केंद्र सरकार ने लैब बढ़ाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि लैब में सुरक्षा और एहतियात होना बेहद जरूरी है, तभी सही से जाँच हो पायेगी। उत्तराखंड में पहले शुरुवाती दौर में कोरोना के मामले बहुत सीमित थे, जो प्रवासियों के वापस आने पर बढ़ गए हैं, हालाँकि अभी तक 56 कोरोना संक्रमित मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं और ये सभी मरीज ज्यादा से ज्यादा 17 दिन में सही हो गए।