कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने तहसील बेरीनाग एवं गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया

May be an image of one or more people, people standing and outdoors

MY BHARAT TIMES, 30 मई 2021, पिथौरागढ़(सू०वि०), उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही आदि हेतु गठित अनुश्रवण समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल और सचिव (प्रभारी)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी एवं अध्यक्ष जिला बार एसोशिएशन मोहन चंद्र भट्ट द्वारा रविवार को जनपद के तहसील बेरीनाग एवं गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा तहसील बेरीनाग के अंतर्गत कोविड केयर सेंटर चौकोड़ी एवं सेना व प्रशासन के सहयोग से चल रहे कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड सभागार से भेजी जा रही कोविड सुरक्षा किट एवं आइबर मैक्टीन के वितरण का भी निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी ली गई तथा शीघ्र ही वितरण के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने टीआरसी चौकोड़ी एवं सेना चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। उन्होंने निर्देश दिए कि गंभीर रोगियों को तत्काल हायर सेंटर भेजा जाए।

उन्हें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे सैम्पलिंग व दवा वितरण कार्य के संबंध में ग्राम पंचायत में तैनात नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाय, तथा ग्रामीणों को जागरूक भी कीट जाय। अधिकारियों द्वारा विकास खंड सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और सैम्पलिंग अभियान में तेजी लाने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सेना चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5-5 बेड सभी सुविधाओं से युक्त बच्चों के ईलाज हेतु तैयार रखे जाय।इसके उपरांत सभी सदस्यों द्वारा तहसील गंगोलीहाट पहुँचकर वहॉ टीआरसी स्थित कोविड केयर सेन्टर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोलीहाट,व विकास खंड कार्यालय सभागार में दवा किट वितरण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बेरीनाग अभय प्रताप सिंह,गंगोलीहाट बीएल फोनिया, खण्ड विकास अधिकारी गंगोलीहाट मानस मित्तल समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *