MY BHARAT TIMES, कोरोना वायरस ने भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है, इस महामारी को रोकने के लिये हमें सर्तकता बरतने और इस महामारी के दौरान हमें सरकार और सुरक्षा तंत्र का सहयोग करने की आवश्यकता है। आज जिस तरह से भारत में कोरोना महामारी प्रत्येक राज्य में विकराल रूप लेता जा रहा है, उसको संतुलित करने के लिये राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक भी कर रही हैं। इस महामारी से निपटने के लिये सरकारों के द्वारा नित-प्रतिदिन आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं, और उन पर अमल भी करवाया जा रहा है। इस सबके बावजूद भी कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जिसका कारण हम लोग स्वयं हैं। आज इस महामारी से निपटने के लिये आम जनमानस को भी सरकार और सुरक्षा तंत्र का साथ देने की आवश्यकता है, हमें सरकार द्वारा बताये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और हमेशा इस समस्या के प्रति सर्तक रहना होगा। यदि हम लोग भीड-भाड़ में ना जायें, नियमित रूप से सैनिटाइज़ेशन करें और मास्क आदि का इस्तेमाल करेंगे और सरकार द्वारा दी गयी सभी प्रकार की गाइड़लाइन्स का पालन करेंगे तो इससे संक्रमण को रोकने में सहयोग मिलेगा। इस समय यह समस्या बढ़ती ही जा रही है और इस समस्या के निदान के लिये आम जनता को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी है।
आम जनमानस के लिये अपनी जिम्मेदारी निभाने का यह सही समय है कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुये अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें और इस महामारी के दौरान सबको सर्तक रहने और सरकारों तथा हमारी कोरोना योद्धाओं के साथ पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिये प्रेरित करें। साफ-सफाई का विषेश ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इस समय कोरोना महामारी के साथ ही डेंगू भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है, जिसके खतरे को भांपते हुये हमें अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है और इसके अलावा हमें किसी भी परेशानी से निपटने के लिये संयम बनाये रखने की आवश्यकता होती है, यदि हम संयम बनाये रखेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पा सकते हैं। आज जिस प्रकार से लोग जल्दी से अपना संयम खो रहें हैं वह एक चिंतनीय विषय बनता जा रहा है। भारत देश एक बड़ी आबादी वाला देश है और इसके नाते हम सबकी यह जिम्मेदारी हो जाती है कि हम लोग अपनी जिम्मेदारी सही से निभायें। महामारी एक ऐसी समस्या होती है, जिससे निपटने के लिये सुरक्षा तंत्र कितने भी प्रयास कर ले, कितनी ही मजबूती से काम करे लेकिन उसके बाद भी वह कई प्रकार की समस्याओं से घिरता जाता है, कहीं न कहीं पर कमी रह ही जाती है, इस कमी को हम अपनी जिम्मेदारी से दूर कर सकते हैं। इस समय हम इस समस्या के निदान के लिये अपने स्तर से सुरक्षित रहने का प्रयास करें, कोरोना महामारी में किसी भी प्रकार की कोई चूक हमारे साथ-साथ हजारों लोगों के लिये नुकसानदायक हो सकती है, इसलिये किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं करनी है, जितनी ज्यादा सावधानी होगी उतना ही हम सुरक्षित रह पायेंगे।
इसलिये हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये हमेशा सावधानी बरतनी चाहिये और सभी को इसके लिये जागरूक भी करना चाहिये, तभी जाकर इस समस्या का निदान हो सकता है। इस कोरोना महामारी को ज्यादा बढ़ने से रोकने के प्रयास करने होंगे और आम जनमानस को सरकार और सुरक्षा तंत्र के साथ मिलकर सहयोग करना होगा, सभी प्रकार की सावधानियाँ बरतनी होंगी अन्यथा यदि यह समस्या विकराल रूप ले लेगी तो फिर हमारे लिये और अधिक पाबंदियाँ हो जायेंगी और हमारा जीवन भी मुश्किल हो सकता है, इसलिये पूर्ण रूप से सरकार और सुरक्षा तंत्र का सहयोग करें और हमेशा सर्तक रहें। जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या से निदान पाने के लिये सभी को एकजुट होकर लड़ना होता है, उसी प्रकार इस महामारी से निपटने के लिये हमें भी सरकार और सुरक्षा तंत्र के साथ मिलकर सहयोग करना होगा, तभी जाकर इस महामारी से निदान पाया जा सकता है। हमें सिर्फ अपने बारे में ही नहीं अपितु अन्य लोगों के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है ताकि उन्हें भी सुरक्षा मिल सके। आज की इस विकराल समस्या से लड़ने के लिए पूरे देश को एक होना होगा और सही कदम उठाने होंगे, यदि शासन-प्रशासन द्वारा हमारे हित के लिए कुछ सख्तियाँ भी की जाती हैं तो हमें इस समय उनका भी पालन करना चाहिए उसमें ही सभी की भलाई होगी अन्यथा हम अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी परेशानी में दाल सकते हैं, इसलिए सावधानी और सतर्कता से हमे सुरक्षित रहने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।