सीएम धामी इस्तीफा दें, ऊर्जा विभाग के अधिकारी कर रहे लीपापोती- हरक सिंह
डोईवाला। चमोली हादसे के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया । इस मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि इस झकझोर करने वाली घटना में प्रदेश सरकार की लापरवाही साफ साफ नजर आती है। क्योंकि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है। हरक सिंह ने इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके इस पद में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरे पर इस लापरवाही को थोपने की कोशिश कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए और घायलों की देखभाल के लिए उच्च स्तर पर प्रबंध करना चाहिए। पुतला दहन से पहले मृतकों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पछवा दून के अध्यक्ष मोहित उनियाल, सागर मनवाल, गौरव चौधरी , करतार सिंह नेगी, मनोज नौटियाल, साहिल अली, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, संजय खत्री, अब्दुल कादिर, हाजी अमीर हसन, कमल गोला, उस्मान, सतनाम आदि उपस्थित रहे।