MY BHARAT TIMES, बुधवार, 23 सितम्बर 2020, ऊधमसिंह नगर (सू०वि०), आज कलेक्ट्रेट सभागार में खनन समिति की बैठक ली गई। खनन अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि 1 अक्टूबर 2020 से खनन सत्र 2020-21 प्रारम्भ होना है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अक्टूबर 2020 से पूर्व जनपद में समस्त पट्टा क्षेत्रों का सीमांकन करा लिया जाए, इसके अतिरिक्त समस्त पट्टा क्षेत्रों में उपखनिज की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली जाए। अवैध खनन को रोकने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें वन विभाग, राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग सम्मिलित हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग संयुक्त रूप से आपस में समन्वय स्थापित कर के कार्य करें एवं निरन्तर रूप से छापेमारी करें व आवश्यकतानुसार रिपोर्ट दर्ज करायें, जिस पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर सके। मिट्टी खनन/समतलीकरण/मत्स्य पालन/बेसमेंट खुदान एवं अन्य अनुमति सम्बन्धितों को निर्गत की जा रही है उसका भी निरीक्षण समय-समय पर करते रहें कि प्रदत्त अनुमति के सापेक्ष कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि खनन के निकासी गेटों पर धर्मकांटा अनिवार्य रूप से लगवाए जायें एवं समय समय पर उसका औचक निरीक्षण करते रहें कि समस्त धर्मकांटा सुचारू रूप से कार्य कर रहा है अथवा नहीं, एवं जनपद में पूर्व में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण करें और जहाँ कैमरे खराब हो उन्हें सही करायें तथा जहाँ आवश्यकता हो वहाँ नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायें।