MY BHARAT TIMES, लखनऊ। ताजनगरी आगरा में मिलावटी शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। उनका निर्देश है कि इस गंभीर प्रकरण में अफसरों के साथ ही निचले स्तर पर लापरवाह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
आगरा में मिलावटी शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के साथ ही आधा दर्जन के गंभीर होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा में मिलावटी शराब से मौत की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अफसरों के साथ ही नीचे के कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जगह पर अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा जाए। इसको लेकर सभी अधिकारी तथा कर्मी गंभीर हो जाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा की घटना में संबंधित स्थानीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। प्रदेश में अब से अवैध शराब की निर्माण, क्रय, विक्रय की एक भी घटना घटित न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान तेज किया जाए। इतना ही नहीं हर दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
मिथाइल अल्कोहल की मिलावट
आगरा में मिलावटी शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के मामले में आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि आगरा में संदिग्ध नकली शराब के सेवन से दस लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की एफएसएल रिपोर्ट में उनके शरीर में मिथाइल अल्कोहल की मौजूदगी बताई गई है। इसके साथ ही दो और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।