MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। 10 हजार वर्गफीट में बनाए गए इस आधुनिक सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। यहाँ पर बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। इसमें ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया है। इस कोविड केयर सेंटर के बनने से कुमाऊँ मंडल के लोगों को उपचार करवाने में काफी सुविधा हो जाएगी। केंद्र एवं राज्य के समन्वित प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर तीन सप्ताह में तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।