मुख्यमंत्री ने कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

May be an image of 2 people and indoorMY BHARAT TIMES, 12 जून 2021, देहरादून(सू.वि.)। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय से कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए। अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न देने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए नियमित शिविर लगाए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलटर की पर्याप्त व्यवस्था है। जिलों के अलावा सीएचसी स्तर तक भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड से लड़ाई के लिए किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए तैयार रहें। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसएसपी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *