सीएम धामी ने खाई केदार बाबा की सौगंध, नहीं बख्शे जायेंगे भर्ती घोटाले के दोषी

MY BHARAT TIMES, 08 अक्टूबर 2022, रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्तियों में गड़बड़ी से योग्य छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ है। इसलिए केदार बाबा की सौगंध खाता हूँ कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करूँगा। इसमें अब तक हुई जाँच में जिसका भी नाम आया उसे जेल भेजा गया है। अंतिम आरोपी के पकड़े जाने तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद की कुल 46680.95 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद में प्रवास कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग पहुँचे हैं। इस मौके पर उन्होंने भर्तियों में नकल प्रकरण को लेकर यह बातें कहीं।

घपले व घोटाले हुए, पर जाँच नहीं हुई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2014-15 में समूह ‘ग’ की परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया। तब से अब तक घपले व घोटाले हुए हैं, लेकिन जाँच कभी भी नहीं हुई।

मैंने बाबा केदार की खाई है सौगंध

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्तियों में गड़बड़ी आने पर मैंने बाबा केदार की सौगंध खाई है कि कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करूंगा। उत्तराखंड के लिए यह गड़बड़ियां नासूर हैं।

हमने उठाया हैं सख्त कदम

हमारे पास होनहार युवा हैं जिनके पास योग्यता है। होनहार छात्र अपनी शिक्षा के बल पर आगे बढ़ना चाहता है। इन होनहार छात्रों का रास्ता रोकने का कार्य नकल माफिया ने किया है। इसलिए हमने सख्त कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *