MY BHARAT TIMES, 05 अक्टूबर 2021, चम्पावत (सू.वि.)। नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले क्लीन इंडिया अभियान के चौथे दिन सोमवार को जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के दिशा-निर्देश में गोल्ज्यू परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान नगर अध्यक्ष भाजपा एवं कोमल प्रतिष्ठान के स्वामी कैलाश अधिकारी, व्यापारी विकास गिरी सहित जिला युवा अधिकारी आशीष पाल, राष्ट्रीय युवा स्वसेवक अंकित कुमार, सुनील दत्त जोशी, महिला मंडल की अध्यक्ष बबीता आदि ने प्रतिभाग किया।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें गाँव-गाँव जाकर सफाई की जाएगी तथा ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर उन्हें क्लीन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरे को अलग अलग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कचरे का निपटान आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरुक किया जाएगा ।
अभियान में जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के साथ नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक सुनील दत्त जोशी, अंकित कुमार, महिला मंडल के प्रतिनिधियों आदि ने गोल्ज्यू भवन परिसर से लगभग 130 किलो कूड़ा एकत्रित कर निस्तारित किया गया।