भारत के खिलाफ मिलकर साजिश रचने की कोशिश में चीन-पाकिस्तान, ऐसे हुआ खुलासा

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान (Pakistan) की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तान गुलाम कश्मीर (PoK) में चीन की मदद से सतह से हवा में मार (Surface To Air Missile) करने वाली मिसाइल साइट्स को स्थापित कर रहा है। इस सैन्य ढांचे को स्थापित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा के पास विवादित क्षेत्र को तलाश रही है।

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान और चीन ने हाल के दिनों में अपने द्विपक्षीय अभ्यास बढ़ाए हैं। अपनी सालाना प्रेस कांफ्रेंस में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारत इस पर करीबी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक साथ दो मोर्चे की लड़ाई के खतरे को लंबे समय तक झेला है। विवादित सीमाओं पर एक ही समय में सक्रिय रहे चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत ने अपने सशस्त्र बलों को अधिकतम क्षमता तक उपयोग किया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टुकड़ियों को पाकिस्तान के 12 इंफेन्ट्री ब्रिगेड के साथ पीओके के देओलियन और जुरा के आगे के क्षेत्रों में साथ-साथ टोह लेते देखा गया था।’ अधिकारी ने बताया कि सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल रक्षा प्रणाली की स्थापना के लिए पीओके में लसाडना ढोक के पास पाउली पीर में पाकिस्तान सेना और पीएलए मिलकर निर्माण कार्य चला रहे हैं। पाकिस्तान सेना के करीब 120 जवान जवान और 25 से 40 नागरिक निर्माण स्थल पर काम कर रहे हैं।

सूत्र ने कहा कि इस सिस्टम का कंट्रोल रूम पीओके के मुख्यालय में स्थित होगा। तीन अधिकारियों सहित दस पीएलए सैनिकों को नियंत्रण कक्ष में तैनात किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि पीओके के हटियन बाला जिले के चिनार गांव और चकोठी गांव में भी इसी तरह के निर्माण की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *