मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियां के पैर धोकर किया स्‍वागत, कहा- वह स्वयं शिव भक्त हैं

May be an image of 6 people, people sitting and people standing

MY BHARAT TIMES, 20 जुलाई 2022, हरिद्वार (सू.वि.)।  बुधवार को पंचक खत्‍म होने के बाद हरिद्वार में डाक कांवड़ का आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों का स्‍वागत किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कांवड़ यात्रियां के पैर धोए।

रुद्राक्ष की माला पहनाकर और गंगा जल भी भेंट किया

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचे यात्रियों का रुद्राक्ष की माला पहनाकर और गंगा जल भी भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में इस बार कांवड़ मेला एक नई शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद यह मेला आयोजित हो रहा है।

मेले के लिए अलग से बजट जारी किया

सरकार इसे भव्य बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सरकार ने इस मेले के लिए अलग से बजट जारी किया है। उन्‍होंने बताया कि चार धाम यात्रा में अब तक 27 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड आए हैं और अब कांवड़ मेला के दौरान करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कावड़ यात्री यहां पहुंच रहे हैं।

May be an image of 6 people, people sitting and people standing

सभी श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही

कहा कि इन दोनों ही व्यवस्था में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है और सभी श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है, वह स्वयं श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा और मान सम्मान का ख्याल रख रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह स्वयं शिव भक्त हैं, इसलिए वहां आज धर्म नगरी हरिद्वार में शिव भक्त कांवड़ यात्रियों के स्वागत सम्मान के लिए पहुंचे हैं।

कांवड़ मेले को भव्य तरह से संपन्न कराया जाएगा

हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा किए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब न देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुख सुविधा और सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और कांवड़ मेले को भव्य तरह से संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *