मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

May be an image of 7 people, people standing and people sitting

MY BHARAT TIMES, 21 फरवरी 2023, देहरादून (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बदरीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए BRO की एक टीम नियमित जोशीमठ में रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों पर दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं, तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जायेगा। जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोनिवि को सड़कों को शत-प्रतिशत गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी भी कई जगह से शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमुख सचिव लोनिवि प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारियों एवं विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ ही चालकों के लिए पार्किंग स्थलों पर आराम करने की व्यवस्थाएं भी की जाए। चारधाम यात्रा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि यात्रा शुरू होने से पूर्व अधिकारी धरातल पर जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। चारधाम यात्रा मार्गों के आस-पास के मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकें।

May be an image of 11 people, people sitting, people standing and indoor

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि अपने यात्रा खर्च का 05 प्रतिशत खर्च स्थानीय उत्पादों को खरीदने में करें, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए चारधाम में किन स्थानीय उत्पादों को प्रमोट किया जा सकता है, इस दिशा में प्रयास किये जाएं।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, चंदन राम दास, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, विधायक भरत चौधरी, शैला रानी रावत, दुर्गेश्वर लाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।