MY BHARAT TIMES, 12 मार्च 2022, अल्मोड़ा/चौखुटिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा के आदेशानुसार जनपद स्तर पर वर्तमान में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत आज दिनाँक 12.03.2022 को थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महंत द्वारा गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत लगे शिविर में छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साईबर अपराध एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से संबंधित टोल फ्री नम्बर 1930, गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के सम्बन्ध में जानकारी के साथ नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढ़ने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।