शिमला के कोटखाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत

MY BHARAT TIMES, 02 फरवरी 2022, कोटखाई। पुलिस थाना कोटखाई के तहत बुधवार सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों में 13 साल का एक किशोर भी है। हादसा सुबह करीब 8 बजे अड़योग संपर्क मार्ग पर हुआ। कार में दो लोग सवार थे। मृतकों में आर्यन (13) पुत्र बिहारी लाल और दिनेश (31) पुत्र ज्ञान चंद शमिल हैं। दोनों युवक कोटखाई के निवासी बताए गए हैं। हादसे के तुंरत बाद कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने हादसे में 2 युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसा अड़योग संपर्क मार्ग पर जनोल कैंची के समीप हुआ। जनोल गांव के लोगों ने कार गिरने जी आवाज़ सुनी और हादसे की जगह पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को चालक गोविंद ने बताया सड़क पर फिसलन होने और अचानक सामने से पशु आने के कारण यह हादसा हुआ। कार सवार अड़योग से रामनगर की ओर जा रहे थे। कार करीब 100 मीटर गहरी में जा गिरी। चालक गोविंद और कार्तिक गाड़ी से छिटक कर गाड़ी से बाहर आ गिरे जबकि दिनेश और आर्यन गाड़ी के लुढ़कते हुए नीचे जा गिरे। हादसे में दिनेश की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि आर्यन ने कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *