भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- वर्तमान में बंगाल में जैसे हालात हैं वह लोकतंत्र के लिए खतरा

MY BHARAT TIMES, देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में बंगाल में जैसे हालात हैं, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते भाजपा का दायित्व है कि वह बंगाल के बिगड़ते वातावरण की सच्चाई से देशवासियों को अवगत कराए, ताकि जम्मू-कश्मीर जैसी परिस्थिति बंगाल में न हों।

मंगलवार को चुनाव के बाद बंगाल विषय पर आयोजित वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद हिंदू समाज को कतिपय कट्टरपंथियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इन घटनाओं से समाज को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत का प्रश्न नहीं, बंगाल में उपजे हालात राज्य के साथ ही देश के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रखर राष्ट्रवाद के अगुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बांग्ला बचाओ के लिए काम किया था। भाजपा के लोग मुखर्जी के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए बंगाल को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते बंगाल की संस्कृति, भाषा और क्रांतिकारियों के बंगाल की मिठास को कमजोर नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती से आनंद मठ बांग्ला, वंदेमातरम, जन गण मन जैसे नारे व गीत राष्ट्र को मिले हैं। वहां की भाषा राष्ट्रभक्ति से आज भी नए जोश को धार देती है। ऐसी महान धरती के निवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है और सताने का काम किया जा रहा है। भाजपा इसके खिलाफ लड़ती आई और आगे भी लड़ेगी।

अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बंगाल के बिगड़ते माहौल पर विपक्ष मौन बना हुआ है। यह समय भाजपा की हार और जीत का नहीं, वहां के उपजे हालात का लेकर है। भाजपा बंगाल की जनता के साथ खड़ी है। संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया। वेबिनार में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *