राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन योजना शुरू हो गई है। इस योजना के शुरू होने के तुरंत बाद भी भाजपा सांसद विजय गोयल ने विरोध किया और ईवन डे पर ऑड नंबर की गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे। आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई ऑड-ईवन योजना का विरोध करते हुए इसका पालन नहीं करते हैं तो आपको चार हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
विजय गोयल ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह दिल्ली सरकार के इस कदम का विरोध करेंगे। इसी बीच दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से मुलाकात की है। लेकिन दोनों के बीच ऑड-ईवन को लेकर ही बहस छिड़ गई। विजय गोयल ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई चौंका देने वाले खुलासे करेंगे। इसी बीच विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ लाख मास्क बांटे गए हैं। जबकि राजधानी में 2 करोड़ से अधिक जनता है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार ऑड-इवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपए बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिये और आज से फिर ऑड-इवन लागू कर दिया है। ऑड-इवन मात्र एक चुनावी नाटक है।