बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के पिता की ओर से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद से सुसाइड केस में नया एंगल सामने आ गया है। अब महाराष्ट्र पुलिस के साथ साथ बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और पुलिस की एक टीम मुंबई भी पहुंची हुई है। बिहार पुलिस इस मामले में लोगों के बयान ले रही है और केस में लीड लेने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, बिहार पुलिस को मुंबई में काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, पुलिस को मुंबई में अपनी जांच ट्रांसपोर्ट की मुश्किल हो रही है। ऐसे में बिहार पुलिस को पैदल ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ रहा है। इसी बीच, पुलिस की टीम तीन किलोमीटर पैदल चलकर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे के घर पहुंचीं, जहां उनसे पूछताछ की। इसके बाद अंकिता ने बिहार पुलिस की ऐसी मदद की, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, एक्ट्रेस ने बिहार पुलिस की टीम के पैदल आने के बाद उन्हें वापस लौटते समय उन्हें अपनी कार दी। न्यूज 18 की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस ने बिहार पुलिस को घर से लौटते वक्त अपनी जगुआर कार दे दी, जिसमें बैठकर पुलिस टीम अपने अगले स्थान पर पहुंची। ऐसे में बिहार पुलिस की टीम पैदल नहीं जाना पड़ा। बता दें कि कोविड-19 की वजह से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चल रहा है, ऐसे में बिहार पुलिस को पैदल ही अपना रास्ता तय करना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पुलिस ने अंकिता से करीब एक घंटे बात की और करीब 30 साल पूछे, जिनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि पुलिस के अलावा एक्ट्रेस ने कई मीडिया इंटरव्यू में भी अपनी बात लोगों के सामने रखी है। हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह, महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती को लेकर अपनी बात रखी है।