देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास के नाम पर आखिरकार मुहर लगा दी है पार्वती दास बागेश्वर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी होंगी माना यही जा रहा था कि उनकी पत्नी को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि पैनल में जो नाम केंद्र को भेजे गए उसमें चंदन रामदास के दोनों पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष का भी नाम था।