नई दिल्ली। बैंक लॉकर को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नियमों में बदलाव कर दिया है। आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को कस्टमर्स के साथ बैंक लॉकर के रिवाइज्ड एग्रीमेंट पर साइन कराने के डेडलाइन भी दी गई है, जोकि 30 जून है। जिसको लेकर भी बैंकों ने अपने लेवल पर काम शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर देश के सभी बैंकों ने अपने लॉकर के चार्ज में भी बदलाव किए हैं। प्रत्येक बैंक में लॉकर के चार्ज उसके साइज प्लेसमेंट के बेस पर अलग-अलग होते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन से बैंक ने अपने लॉकर के चार्ज कितने कर दिए हैं।
एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज
वैल्यूएशन के हिसाब से देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यहां पर बैंक लॉकर के चार्ज 1350 रुपये से 20 हजार तक हो सकती है जोकि सालाना है। बैंक मैट्रोपॉलिटिन शहरों और शहरी इलाकों में साइज के हिसाब से अलग-अलग चार्ज ले रहा है। मिड साइज बैंक लॉकर का चार्ज 3000 रुपये और लार्ज लॉकर की फीसदी 7000 रुपये है। वहीं अगर कस्टमर्स को एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर्स की जरुरत है तो उसे 15 हजार रुपये सालाना चुकाने पड़ रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर चार्ज
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी स्मॉल साइज से लेकर मिड साइज तक के लॉकर्स के लिए अलग-अलग चार्ज करता है। आंकड़ों पर बात करें तो स्मॉल साइज लॉकर्स के लिए बैंक 1200-5000 रुपये तक चार्ज कर रहा है। वहीं मिडियम साइज के लॉकर्स के लिए बैंक की ओर से 2500-9000 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। लार्ज लॉकर्स के लिए बैंक 4000 रुपये से 9000 रुपये तक सालाना चार्च वसूल रहा है।
एसबीआई लॉकर चार्ज
देश के सबसे बड़े और 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स वाले सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर्स को 3 साइज के लॉकर्स की फैसिलिट प्रोवाइड करा रहा है। इन तीनों तरह के लॉकर्स के चार्ज बिलकुल् अलग हैं। एसबीआई अपने शहर के में रहने वाले कस्टमर्स से 2000 रुपये और साथ में जीएसटी भी ले रहा है। वहीं रूरल और सेमीअर्बन इलाकों में रहने वाले कस्टमर्स से बैंक 1500 रुपये और जीएसटी साथ में वसूल कर रहा है।
केनरा बैंक लॉकर चार्ज
देश के एक और सरकारी बैंक ने अपने लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। जी हां, इस बैंक का नाम केनरा बैंक है। बैंक सिर्फ लॉकर्र के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज वसूल रहा है जोकि सिर्फ 400 रुपये है और जीएसटी का पेमेंट अलग से साथ में करना होगा। लॉकर को ऑपरेट करने पर लगने वाला सर्विस चार्ज 12 बार इस्तेमाल करने पर फ्री है। उसके बाद अगर आप लॉकर का यूज करते हैं तो 100 रुपये प्रति ऑपरेशन और जीएसटी का भुगतान करना होगा।