भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का चीन के गाल में तकनीकी तमाचा, देश की सम्प्रभुता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 118 चीनी ऐप्स किये बैन

MY BHARAT TIMES, भारत के खिलाफ चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है लगातार चीन भारत के खिलाफ घुसपैठ की कोशिश करता जा रहा है। चीन लगातार भारत के खिलाफ LAC पर मोर्चा खोले बैठा है। हाल ही में लद्दाख के पैंगोंग झील के पास चीन ने एक बार फिर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। ये घुसपैठ चीन ने 29-30 अगस्त को करने की कोशिश की थी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। कुछ महीने पहले गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद भारत ने चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। इस बीच भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीन पर तकनीकी रूप से हमला करते हुए एक बार फिर से चीन के 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें बहुचर्चित एप्प पबजी भी शामिल है। इससे पहले जून में भारत चीन में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने बहुचर्चित एप टिकटॉक, वीचैट, कैम स्कैनर, हैलो और लाइकी समेत 59 एप्स को देश में बैन कर दिया था। इसके बाद जुलाई में सरकार ने चीन की 47 एप्स पर बैन लगा दिया गया था। सूत्रों के अनुसार ये सभी 47 एप्स पहले बैन हुए 59 एप्स के क्लोन थे। भारत ने अब तक कुल 224 चीनी ऐप पर बैन कर दिए हैं। चीन को सीमा पर हमारे सैनिक मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं और केंद्र सरकार ने भी चीन को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को छूट दी है इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी डिजिटल स्ट्राइक के माध्यम से चीन की कमर तोड़ने का पूरा प्रयास किया है, केंद्र सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा को हमेशा ऊपर रखते हुए भारत देश की तरफ आँख उठाने वालों की कमर तोड़ रही है और जैसे को तैसा जवाब मिल रहा है। देश की संप्रभुता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक देशवासियों को एकजुट होकर देश विरोधियों को सबक सिखाने का समय आ गया है, इसलिए हम सभी को जाति-धर्म और अन्य आपसी भेदभाव को दूर करते हुए ऐसी बाहरी ताकतों को समाप्त करना होगा जो हमारे देश की तरफ आँख उठाती हैं, इसलिए समस्त देशवासियों को केंद्र सरकार के इस फैसले से सहमत होते हुए सभी चीनी ऐप्स को अपने मोबाइल या अन्य उपकरणों से डिलीट करना होगा, जिससे को चीन को भारत देश की ताकत का अंदाजा हो सके। केंद्र सरकार और सेना अपनी ओर से देश सुरक्षा में लगी है तो आइये हम भी देश के लिए कुछ करें।

केंद्र सरकार द्वारा बैन किये गए 118 चीनी ऐप्स, जो की सभी देशवासियों को डिलीट करने हैं : —–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *