भारत का नंबर-1 न्यूज़ नेटवर्क बना रिपब्लिक भारत, अत्यधिक सूक्ष्म समय में हासिल किया मुकाम

MY BHARAT TIMES, ‘रिपब्लिक भारत’ भारत में इस समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाला न्यूज़ नेटवर्क बन चुका है, यह मुकाम रिपब्लिक भारत ने बहुत कम समय में हासिल किया है। फरवरी-2019 में रिपब्लिक भारत ने लॉन्चिंग की थी, उसके बाद से लगातार देशहित को सर्वोपरि रखते हुए रोजाना 100 % ख़बरें दिखाने का काम किया है। बीएआरसी(ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल) के 32वें हफ्ते की रेटिंग्स (1-7 अगस्त के बीच) में रिपब्लिक भारत सबसे पहले पायदान पर है। रिपब्लिक भारत ने आज तक को पीछे छोड़ दिया है। रिपब्लिक भारत को बाजार हिस्सेदारी का 14.38 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त हुआ है। वही दूसरे नंबर पर 13.89 प्रतिशत के साथ आज तक है, इसके बाद 11.9% के साथ टीवी-9 भारतवर्ष, 11.59 प्रतिशत के साथ इंडिया टीवी और फिर 10.23 प्रतिशत के साथ न्यूज 18 इंडिया है। प्राइम-टाइम में रिपब्लिक भारत को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। रिपब्लिक भारत का शो ‘महाभारत’ जो रोजाना शाम 6 बजे आता है। इस शो को 16.96 प्रतिशत व्यूअरशिप मिली है। वही ‘पूछता है भारत’ जिसे रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी होस्ट करते हैं। इस शो की व्यूअरशिप 22.86 प्रतिशत है। ‘पूछता है भारत’ शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। इसके अलावा रिपब्लिक टीवी (Republic TV) पिछले 171 हफ्तों से लगातार नंबर वन बना हुआ है। रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत, अब ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ भारत का नंबर 1 न्यूज नेटवर्क है, जो अंग्रेजी और हिंदी में सबसे ज्यादा देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *