माई भारत टाईम्स, अल्मोड़ा। कोरोना को लेकर शहरों के साथ-साथ गाॅवों में भी सर्तकता बरती जा रही है, कुछ लोगों की लापरवाही के चलते यह फैल सकता है इसको ध्यान में रखते हुये गाॅवों में ग्राम प्रधान भी सर्तक हैं। अल्मोड़ा जिले के बेस अस्पताल में पिछले पाॅच दिनों से तीन युवकों को आईसोलशन सेंटर में रखा गया था। इनमें से दो युवक थाईलैंड से अपने गाॅव चौसली और एक युवक दुबई से अपने गाॅव बख पाॅच दिन पहले ही लौटे थे। इसकी सूचना जब वहाॅ के ग्राम प्रधान को मिली तो उन्होंने तुरंत बेस अस्पताल को इसकी सूचनी दी। सूचना मिलने पर अस्पताल टीम ने इन तीनों युवकों को अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया। जिसके बाद इनकी जाॅच रिपोर्ट के लिये सैंपल लेकर हल्द्वानी भेज दिये थे। जाॅच की रिपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आस-पास के लोगों को इंतजार था कि आखिर रिपोर्ट में क्या निकलेगा। जब बीते दिन दो युवकों को जाॅच रिपोर्ट नेगेटिव आई और आज तीसरे युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई तो जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा वहाॅ के लोगों ने राहत की सांस ली, इन तीनों की रिपोर्ट को लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे थे, रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।