उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला चिकित्सालय नैनीताल में स्थापित हुवा आईसीयू वार्ड

MY BHARAT TIMES, नैनीताल, 3 मई 2020। नैनीताल जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चार अप्रैल तक जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड की स्थापना करने के निर्देश दिये थे।उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बी डी जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड स्थापित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि आईसीयू वार्ड में 4 बेड, एक-एक मॉनीटर, डीफिब्रिलेटर, बायपैक मशीन, वेंटीलेटर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन व इन्फ्यूजन पंप तथा सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन आदि स्थापित कर लिये गये हैं। अब व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा चिकित्सकों व कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही डीएम सविन बंसल की ओर से नई 300 एमएएच की पीआर सिस्टम युक्त एक्सरे मशीन व जेनरेटर भी स्थापित कर दिये गये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सोमवार को डीएम सविन बंसल आईसीयू का शुभारंभ कर सकते हैं। रविवार को एसडीएम विनोद कुमार ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर आईसीयू वार्ड व नई मशीनों की स्थापना की तैयारियों का जायजा लिया। विदित हो कि देहरादून के साथ ही नैनीताल भी रेड जोन में शामिल था, जो अब 21 दिन बाद ऑरेंज जोन में आया है, जिसके बाद कुछ हद तक राहत की उम्मीद की जा रही है। नैनीताल जिले में जब कोरोना के मामले बढ़ रहे थे तो उनको ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय ने बी डी जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड जल्द से जल्द 4 मई तक स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद वहाँ पर आईसीयू वार्ड स्थापित कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इसका उद्घाटन करने के बाद चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर इसका शुभारंभ किया जायेगा, जिससे जिले के लोगों को इसका लाभ मिल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *