- 1 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 युवक पुलिस की गिरफ्त में।
- एस०पी० उत्तरकाशी ने टीम को ढाई हजार रुपए के पुरस्कार से किया सम्मानित।
MY BHARAT TIMES, 20 मार्च 2022, उत्तरकाशी। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री पी०के० राय द्वारा उत्तरकाशी जनपद को नशामुक्त करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें वह सफल भी हो रहें है, एस०पी० उत्तरकाशी द्वारा समाज से नशे की कुरीति को समाप्त करने के लिए एक तरफ अधीनस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से आम जनता को लगातार नशे के प्रति जागरुक कराया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सतर्कता बरतकर निरंतर चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हुये हैं।
उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना पुलिस, एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुये चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी बड़कोट श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री गजेंद्र बहुगुणा की देख-रेख में बड़कोट पुलिस द्वारा आज व०उ०नि० रमन बिष्ट के नेतृत्व में चैकिंग करते हुए राजगढ़ी तिराहा से आगे राजगढ़ी रोड पर 02 युवक मनीष रावत व प्रदीप राणा के कब्जे से क्रमशः 650 ग्राम एवं 600 ग्राम (कुल 1 किलो 250 ग्राम) अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद किये गए माल की कीमत लगभग 1,25,000 रूपये आंकी गयी है।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रु० का पारितोषिक प्रदान किया गया।
गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है –
- मनीष रावत पुत्र एमीन सिंह रावत निवासी ग्राम नकोड़ा, पो० गुनौर तह० व थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी।
- प्रदीप राणा पुत्र विनोद सिंह राणा निवासी कपोला तह0 व थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी।