MY BHARAT TIMES, UTTARKASHI . कोरोना महामारी के इस भयंकर संकट काल में सभी अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं, कोई लोगों के स्वस्थ्य का ध्यान रख रहा है तो कोई खाने की व्यवस्था कर रहा है। इस कार्य में उत्तराखंड पुलिस का भी अहम रोल है, इस समय उत्तराखंड पुलिस के जवान जरूरतमंदों की मदद तो कर ही रहे हैं साथ ही लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं, ऐसे ही एक पुलिस इंस्पेक्टर श्री दिग्पाल सिंह कोहली, जो उत्तरकाशी में तैनात हैं वह अपनी कविता के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु कुछ अलग ही अंदाज में आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। उनकी कविता इस प्रकार है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है –
“रहिमन वहां न जाइए जहां हों बहुत लोग।
जाने किस रूप में मिल जाये कोरोना रोग।।
रहिमन आपन मुँह ढाँकिये छींक खांसी यदि होय।
न जाने तुमरे कर्म से कब कहाँ कोई रोगी होय।।
साथी संबंधी से रखो उचित दूरी रहिमन सुझाय।
कोरोना रोग रोकथाम का सही बस यही उपाय।।
जंक फूड मत खाइये दीजौ आपन चूल्हा जलाय।
घर की रसोई महाभोग है अपनापन बढे जाय।।
मुँह पे मास्क राखिये हस्त प्रक्षालन हो बारम्बार।
सफाई खुद की कीजिये निरोग रहेगा घर द्वार।।”