MY BHARAT TIMES, शुक्रवार, 29 फरवरी 2021, पिथौरागढ़, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज प्रदेश के सभी जिलों में जिला योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित धनराशि के सापेक्ष वर्तमान भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के साथ ही संचालित कार्यो की जनपद वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत धनराशि व्यय करने हेतु अपने स्तर से लगातार जिन विभागों द्वारा धनराशि कम व्यय की गई है उनकी समीक्षा करते हुए उन्हें निर्देशित कर, धनराशि व्यय करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजनांतर्गत जनपद को कुल 47 करोड़ 47 लाख रुपये अनुमोदित धनराशि में से 39 करोड़ 48 लाख 28 हजार की धनराशि प्राप्त हुई जिसमें से वर्तमान तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 32 करोड़ 30 लाख 27 हजार कुल 81.81प्रतिशत की धनराशि व्यय कर ली गई है, अवशेष धनराशि को व्यय किये जाने हेतु विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है। प्रयास किए जा रहे हैं कि फरवरी माह के अंत तक पूर्ण धनराशि व्यय कर ली जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में विभिन्न विभागों कृषि, दुग्ध,पशुपालन, उद्यान,उद्योग आदि विभागों द्वारा स्वरोजगार गतिविधियों से संबंधित कार्य भी किए जा रहे हैं। ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपद पिथौरागढ़ से मुख्य विकास अधिकारी डॉ० सौरभ गहरवार,पी डी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ गोपाल गिरी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफीस जमील समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।