MY BHARAT TIMES, गुरुवार, 23 जुलाई 2020, पिथौरागढ़ (सू०वि०), अपर जिलाधिकारी, आर०डी० पालीवाल ने अवगत कराया है कि विगत दिनों जनपद के तहसील तेजम, मुनस्यारी, बंगापानी एवं धारचूला में भारी वर्षा से हुई आपदा के कारण घटना की सूचना के उपरांत प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं।
उन्होंने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील मुनस्यारी में उनके द्वारा कैंप कर आपदा प्रभावितों की समस्यायें सुनने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों को किये जाने हेतु संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करायी गयी। तहसील मुनस्यारी अंतर्गत राजस्व विभाग की ओर से वर्तमान तक 07 प्रभावितों के फार्म प-20 भरकर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कि तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण किया जा सके। उन्होंने अवगत कराया कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील ग्राम धापा के 47 परिवारों एवं ग्राम बलोटा के 06 परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कर दिया गया है ।
अपर जिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय अंतर्गत ग्राम मरतोली का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भूस्खलन की दृष्टि संवेदनशील बड़े पत्थरों, भूस्खलन की रोकथाम हेतु बीआरओ को तत्काल आपदा न्यूनीकरण की कार्यवाही करते हुए सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरओ को निर्देश दिए कि मुनस्यारी-मदकोट मार्ग में क्षतिग्रस्त किरकिरिया पुल तक तत्काल यातायात सुचारू किये जाने हेतु अतिरिक्त मशीन लगाते हुए कार्य किया जाए । इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बीआरओ एंव लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर मुनस्यारी-बर्नीया गाँव होते हुए मार्ग में आ रहे भूमि विवाद का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर समाधान कर मार्ग को मदकोट तक सुचारू कर दिया गया है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने तल्ला जौहार के हरड़िया नाला का निरीक्षण करते हुए लगातार आ रहे बड़े बोलडरों को हटाये जाने हेतु एक राॅक ब्रेकर मशीन के साथ ही डोजर एवं जेसीबी मशीन को इस क्षेत्र में 24 घंटे तैनात रखते हुए मार्ग अवरूद्ध होने पर उसे तत्काल खोले जाने हेतु मैनपावर भी स्थापित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीडीहाट को दिए। उन्होंने तहसीलदार ‘थल’ को निर्देश दिए कि हरड़िया में सड़क बंद होने पर उसे तत्काल खोले जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाते हुए यातायात को सुचारू किये जाने की समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने क्षेत्र में तैनात सभी खाद्य पूर्ती निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि आपदा की दृष्टि से अग्रिम रूप से खाद्यन्न पैकेट तैयार करके रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रभावितों को वितरित किये जा सकें । अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त सभी पेयजल लाईनों को विभाग द्वारा अस्थायी रूप से सुचारू कर पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है, उन्होंने राजस्व, कृषि, उद्यान एवं अन्य विभागों को निर्देश दिए है कि वह तत्काल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिए है कि मानसून काल को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कार्यस्थल पर तैनात रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु सभी तैयारियों के साथ सतर्क रहें।