MY BHARAT TIMES, ALMORA .उत्तराखंड पुलिस का इस महामारी के दौर में नित प्रति दिन एक नया चेहरा सामने आ रहा है। उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगों के लिए फरिश्ते की भांति काम कर रही है। कहीं पर पुलिस के जवानों के द्वारा गाँव गोद लिए जा रहे हैं तो कहीं पर जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रत्येक तरह की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। इसी तरह का एक नया मामला पुलिस की दरियादिली का सामने आया है। यह मामला अल्मोड़ा पुलिस की दरियादिली का है, अल्मोड़ा पुलिस ने लोगों की मदद के लिए एक मुहिम चला रखी है जिसका नाम ‘उम्मीद’ दिया गया है। यह मुहिम लोगों के लिए जीवन रक्षक का काम कर रही है। जिसके तहत जरूरतमंदों को विभिन्न जीवनरक्षक दवाईयाँ महानगरों से मंगवाकर जिले में ही उपलब्ध कराई जा रही है। इस बार पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर हल्द्वानी से मंगवाकर खीड़ा से रामगंगा नदी पार कर ढाई किमी पैदल खड़ी चढाई चढ़ते हुए श्वास एवं फेफड़े संबंधी रोग से ग्रसित नारायण सिंह के घर पर पहुँचाया । ऑक्सीजन सिलेंडर देख पूरा परिवार खुश हो उठा और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। इसी तरह पूरे उत्तराखंड में पुलिस का मित्रता का एक बहुत बरिया चेहरा आम जनता के सामने आ रहा है और लोगों के दिलों में उत्तराखंड पुलिस के लिए एक विशेष स्थान भी बन गया है, जो आज तक के इतिहास में पुलिस व्यवस्था के लिए गौरव की बात है।