MY BHARAT TIMES, ALMORA, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज भुजान बैरियर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरियर एंट्री प्वाइंट पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । वहाँ नोडल अधिकारी व ड्यूटी में तैनात अन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और बैरियर पर एंट्री रजिस्टर व अन्य जरूरी दस्तावेज भी जाँचे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जो भी गाइडलाइन जारी की गई है उनका पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जाए साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन लोगों द्वारा कोविड-19 रिपोर्ट नहीं लाई जाती है उनका कोरोना जांच करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम व डॉक्टरों का उत्साहवर्धन भी किया।