नगर निगम, पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा सर्वे चौक, नैनी बैकरी, दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, प्रिंस चौक से रिस्पना पुल आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई

Action was taken by the teams of Municipal Corporation, Police Administration to remove encroachment at Survey Check, Naini Bakery, Dilaram Check, Hathibarkala, Prison Check to Rispana Bridge etc.

MY BHARAT TIMES, बुधवार, 07 जून 2023, देहरादून। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 05 जोन बनाए गए हैं, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आज सर्वे चैक, नैनी बैकरी, दिलाराम चैक, हाथीबड़कला, प्रिसं चैक से रिस्पना पुल आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 10 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 30 चालान करते हुए लगभग धनराशि रूपये 17000 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 27 चालान करते हुए लगभग धनराशि रूपये 13500, आरटीओ द्वारा 38 चालान करते हुए धनराशि रूपये 21000 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *