MY BHARAT TIM ES, 19 नवम्बर 2020, गुरुवार,चम्पावत (सू०वि०), आयुक्त कुमाँऊ मण्डल, श्री अरविन्द सिंह हयांकि द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित, बाह्य सहायता, मुख्यमंत्री घोषणा आदि की समीक्षा की। जनपद चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने बताया कि जिला योजना अन्तर्गत 32.10 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 24.99 करोड़ की धनराशि विभागों को आवंटित कर दी गयी और विभागों द्वारा 16.84 करोड़ रू. व्यय कर लिया गया है। जिस पर श्री हयांकि द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष विभागों को कम धनराशि के आंवटित होने पर जिलाधिकारी को शीघ्र ही विभागों को धनराशि आवंटित करने के साथ ही विभागों से गुणवत्ता पूर्वक कार्य करा ससमय धनराशि व्यय करवाने के निर्देश दिये। राज्य योजना अन्तर्गत अवमुक्त 63.31 करोड़ रू. के सापेक्ष 37.78 करोड़ ही व्यय करने पर जिलाधिकारी को विभागवार समीक्षा कर धनराशि को समय रहते हुए व्यय करा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
केंद्र पोषित अन्तर्गत प्राप्त 96.604 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 80.69 रू. व्यय करने तथा बाह्य सहायतित योजना अन्तर्गत प्राप्त 10.7 करोड़ के सापेक्ष 8.80 रू. व्यय करने पर श्री हयांकि द्वारा संतोष जाहिर करते हुए कहा कि शेष धनराशि का भी समय से उपयोग करें। मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 96 घोषणाओं में से 15 पूर्ण हो चुकि है, 06 विलोपित हो गयी है, 03 घोषणाओं के विलोपन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है, 07 घोषणाओं में आगणन बनाया जा रहा है, 37 में बजट आवंटन की प्रक्रिया गतिमान है, 20 में धनराशि स्वीकृत के उपरान्त कार्य प्रगति पर है तथा 05 घोषणाओं में धनराशि प्राप्त हो गयी है और टैण्डर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पीएमईजीपी (रोजगार) योजनार्न्तगत लक्ष्य 97 के सापेक्ष 82 लोगों को ऋण दे दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य 250 के सापेक्ष 142 आवेदन स्वीकृत हुए और 53 लोगों को ऋण दे दिया गया है, जिस पर श्री हयांकि ने बताया कि यह योजना। बताया कि होम स्टे अन्तर्गत लक्ष्य 110 के सापेक्ष 82 लोगों द्वारा रजिट्रेशन करा लिया गया है और दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजनार्न्तगत 04 आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि राजस्व वाद में 250 केस लम्बित है और 06 माह से पुराने 36 केस, 01 वर्ष से पुराने 53 केस तथा 03 वर्ष से पुराने 10 केस लाम्बित है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तालिया, परियोजना निदेशक हेमन्ती गुंज्याल, एपीडी विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, एसडीओ वन एमएम भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस जंगपांगी आदि मौजूद रहे।