‘आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति’ ने धूमधाम से मनाया ‘होली मिलन समारोह’

MY BHARAT TIMES, 14 मार्च 2022, देहरादून। सोमवार को गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ‘जोशी निवास’ नेहरू कॉलोनी में ‘आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति’ सा बैनर तले ‘कुमाँऊनी होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी ने की।

समिति के सचिव घनश्याम जोशी ने बताया कि, वह वर्ष भर में इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य देवभूमि की अनुपम संस्कृति व कला का संवर्धन एवं संरक्षण करना है। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी ने अबीर-गुलाल का टीका लगाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

इस दौरान ‘अपनी पहचान रंग मंच’ की होल्यारों एवं ‘कुर्मांचल परिषद’ की विभिन्न शाखाओं की होल्यारों की टीम नई रंगारंग होली कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ पेश की। कार्यक्रम में कुमाऊँ की विभिन्न होली का गायन किया गया, सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के द्वारा बैठक होली गायन से की गई। उसके पश्चात् महिलाओं और पुरुषों के द्वारा खड़ी होली प्रस्तुत की गई।

इस दौरान पहाड़ी मशकबीन और हुड़के की थाप पर होल्यारों ने झूमते हुए होली का आनंद लिया और इस तरह से समां बांधा कि देखने वालों का हुजूम लग गया। इस दौरान आस-पास से गुजरने वाले लोग भी कुमाँऊनी होली का आनंद लिये बिना नहीं रह पाए।

होलियारों के द्वारा विभिन्न होली की प्रस्तुति देने के पश्चात् घर के सदस्यों और समिति से जुड़े सदस्यों को आशीर्वचन देने की प्रथा होती है, जिसे पूर्ण करने के पश्चात होलियारों ने दूसरे स्थान के लिए प्रस्थान किया।

कार्यक्रम के दौरान ‘आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति’ के द्वारा जलपान और प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा और सचिव के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए पुष्पगुच्छ और शॉल तथा होली मिलन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मान स्वरुप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर कुर्मांचल परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार। धर्मपुर शाखा के अध्यक्ष बिडोडिया, प्रदीप शर्मा, समाजसेवी प्रदीप सूदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी मनोज इष्टवाल, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश बिजल्वाण, आलोक शर्मा, डीडी न्यूज़ के पत्रकार अवधेश नौटियाल, आशीष नेगी, पार्षद अमित भंडारी, पूर्व पार्षद नीरू भट्ट, बबीता साह लोहनी, मदन मोहन जोशी, राजेश कांडपाल, राकेश गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रवासी एवं समिति से जुड़े मित्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *