उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे है मामले, आज 216 नए मरीजों के साथ 716 पहुँचा मरीजों का आंकड़ा

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN . उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संकट बढ़ गया है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज उत्तराखंड में 216 नए मरीज सामने आये जिससे मरीजों की संख्या में एकदम से बढ़ोत्तरी हो गयी है। आज शाम की हेल्थ बुलेटिन आने तक मरीजों की संख्या 716 हो चुकी है। उत्तराखंड में आज कोरोना पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करने की दिशा में है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को ध्यान में रखते हुए कुछ जिलों में पहले की तर्ज पर ही सुबह 7 बजे से 4 बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय वहाँ की जनता और शासन द्वारा लिया गया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित लोग राज्य में दोपहर 2:00 बजे तक 102 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो शाम 8:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन आने तक 114 और लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज के दिन में सबसे ज्यादा मरीज नैनीताल और देहरादून से आये, उसके अलावा अल्मोड़ा, पौढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *