आज से शुरू हुवा उत्तराखंड में रोडवेज बसों का संचालन, किराया में बढ़तोरी – फिर भी लोगों ने ली राहत की साँस

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी बसों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब 94 दिनों के बाद आज 25 जून से बसों का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है। अब रोडवेज की बसों का सफर भी महंगा हो गया है, हालाँकि अभी लोगों को यह ख़ुशी है की रोडवेज की बसों का फिर से संचालन होने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी। बसों के संचालन के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। रोडवेज बसों के संचालन से यात्रियों ने राहत की साँस ली है। आज बसों को रवाना होने से पहले सैनिटाइज किया गया। राजधानी देहरादून से पहली बस छह यात्रियों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। ड्राइवर के केबिन को पॉलिथिन लगाकर पार्टेशन किया गया है। पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर पहली बस टनकपुर के लिए रवाना हुई सरकारी बसों के संचालन को लेकर देहरादून में परिवहन निगम के अधिकारियों ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सहायक महाप्रबंधकों और डिपो प्रभारी की मौजूदगी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने बसों की जाँच-पड़ताल की। उन्होंने आदेश जारी किया कि बसों को सुबह सात बजे यात्रियों के साथ रवाना किया जाए। इसके लिए उन्होंने चालकों-परिचालकों की ड्यूटी भी लगा दी।

परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक सीपी कपूर ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की समेत सभी डिपो से बसों का संचालन किया जा सके इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चालकों-परिचालकों की ड्यूटी लगा दी है। संक्रमण से बचाव को पूरे डिपो परिसर को सैनिटाइज करवा दिया है।आईएसबीटी समेत सभी डिपो में पहुँचने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनर से पहले चेकिंग की जाएगी। जिस यात्री का तापमान निर्धारित मानक से अधिक होगा उसे यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यात्रा के दौरान मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि रोडवेज बसों के संचालन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

कुमाऊं मंडल के यूएसनगर जिले के रुद्रपुर से पहले दिन मात्र चार रूटों पर बसों का संचालन हुआ। बसें शुरू होने के बाद यात्रियों ने सभी नियमों का पालन किया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रुद्रपुर डिपो से एक बस रुद्रपुर से हल्द्वानी, एक बस रुद्रपुर से टनकपुर, रुद्रपुर से हल्द्वानी-टनकपुर और रुद्रपुर से काशीपुर-खटीमा मार्ग पर हुआ। हालांकि पहले दिन परिवहन निगम की बसों में काफी कम यात्रियों ने यात्रा की।

परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार फिलहाल अंतरराज्यीय स्तर पर बसों का संचालन ठप होने से देहरादून से रुड़की जाने वाली बसों को वाया बिहारीगढ़, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए रुड़की नहीं भेजा जाएगा। ऐसे में जिन यात्रियों को देहरादून से बिहारीगढ़ या छुटमलपुर जाना है उन्हें अगले आदेश का इंतजार करना होगा। महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि जैसे ही अंतरराज्यीय स्तर पर बसों के संचालन की अनुमति मिल जाती है तो बसों को देहरादून से रुड़की वाया बिहारीगढ़ छुटमलपुर होते हुए भेजा जाएगा, लेकिन अभी जिस यात्री को भी रूड़की जाना होगा उसे हरिद्वार से होते हुए जाना होगा और जो रूड़की से देहरादून आना चाहता है उसे भी वाया हरिद्वार होते हुए देहरादून आना होगा। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बसों में 50 प्रतिशत सवारी ही सफर कर सकती हैं। तीन सीट वाली लाइन में दो सवारी और दो सीट वाली लाइन में सिर्फ एक सवारी बैठ सकती है। सरकार के फैसले के अनुसार किराया दोगुना कर दिया गया है। इसके साथ ही रोडवेज कर्मियों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना लागू करने को भी हरी झंडी दे दी गई है। मंगलवार को रोडवेज की बहुप्रतिक्षित बैठक में यह निर्णय किया गया। बोर्ड के सदस्य सचिव रोडवेज के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रोडवेज बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगी। ड्राईवर-कंडक्टर की सुरक्षा और बसों के सेनेटाइजेशन को नियमित रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *