MY BHARAT TIMES, 18 अप्रैल 2021,पिथौरागढ़ (सू०वि०), कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सैम्पलिंग जारी है, जिले में वर्तमान तक कुल 97090 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई है, जिसमें से कुल 3304 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज रविवार को जिले में 56 एक्टिव केस हैं। 3199 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सैम्पलिंग कर कोरोना जाँच भी की जा रही है। पिथौरागढ़ जनपद में 18 अप्रैल 2021 तक कुल 49 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 18 अप्रैल 2021 को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में 6 व्यक्ति जिला चिकित्सालय में तथा 16 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में हैं। जिले में कुल 69325 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण किया गया।
आज जिले से कुल 250 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गए। वर्तमान तक कुल 605 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट अपेक्षित है। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है, कि वर्तमान में संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वह कोविड-19 हेतु समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पूर्ण अनुपालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न आयोजित समारोह में भी कम से कम संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समारोहों व आयोजनों में अधिक भीड़-भाड़ न करें। समय-समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जाँच करायें। उन्होंने सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन अवश्य लगवायें।