पवेलियन ग्राउंड में किया जायेगा स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानियों पर आधारित पॉच-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

  • युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम तथा वीर सेनानियों के संघर्ष से रूबरू करायेगी पाँच दिवसीय प्रदर्शनी, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, 18 से 22 अगस्त तक रहेगी प्रदर्शनी
  • मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां पर लगाये जायेगें 100 से ज्यादा पैनल
  • उत्तराखंड सरकार के 11 विभागों के स्टाल रहेंगे आक्रर्षण का केंन्द्र
  • चित्र-प्रदर्शनी, सांस्कृृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रैली, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन

MY BHARAT TIMES, 17 अगस्त 2022, देहरादून। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर पूरे देश में ‘‘आजादी का अमृृत महोत्सव‘‘ मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 12 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की गई थी। इसी क्रम मे क्रेन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा भी कल 18 से 22 अगस्त तक पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानियों पर आधारित पॉच-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड द्वारा किया जाएगा।

अपर महानिदेशक पीआईबी विजय कुमार ने कहा पाँच दिवसीय इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल द्वारा 18 अगस्त को दिन के 12ः30 बजे पवेलियन ग्राउंड देहरादून में किया जाएगा। जिसमें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, उमेश शर्मा ‘‘काऊ‘‘, विधायक देहरादून और मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ विजय कुमार, अपर महानिदेषक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, देहरादून द्वारा सम्मिलित होगें। उन्होंने कहा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजनता व युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम तथा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से अवगत कराना है।

देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए अपर महानिदेशक पीआईबी विजय कुमार ने बताया कि पॉच दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में गुमनाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सैनानियों का संघर्ष, उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता वीरों की गाथा, विभाजन की विभीषिका और केन्द्र सरकार की 8 साल सरकार की उपलब्धियां पर लगभग 100 से ज्यादा पैनल लगाये जायेगें। इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान चित्र-प्रदर्शनी, मेला, सांस्कृृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, अन्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 11 विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगे।

जिनमें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, राष्ट्रीय कैडेटकोर, उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राजकीय दून चिकित्सालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डी.आर.डी.ओ, भारतीय स्टेट बैक, कृषि विभाग, नेहरू युवा केन्द्र/संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग शामिल रहेंगे। इस पॉच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में प्रतिदिन स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही केन्द्र सरकार की जन उपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क होगा।

उन्होंने कहा कि इस पॉच दिवसीय प्रदर्शनी से पूर्व इस महोत्सव दिनांक 15 अगस्त को भी स्वतंत्रता दिवस पर एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली गांधी पार्क से शुरू होकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, देहरादून तक पहुंची। मुकुल जोशी, मुख्य षिक्षा अधिकारी, देहरादून ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया। इस रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देहरादून, गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, देहरादून, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज , देहरादून, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गीताभवन, देहरादून के छात्र-छात्राओ ने इस अवसर पर भाग लिया। वहीं 16 अगस्त को स्थानीय लोगों को इस देश व्यापी महोत्सव के बारे में ऑडियो/विडियो और प्रचार साम्रगी के जरिए जागरूक किया गया। इसके अलावा आज दिनांक 17 अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय, ओएनजीसी के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में लड़को के मध्य कबड्डी एवं लड़कियों के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *