जनपद ऊधमसिंह नगर में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने की 2.50 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाईयां बरामद

जनपद ऊधमसिंह नगर में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने की 2.50 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाईयां बरामद

MY BHARAT TIMES, 09 फरवरी 2022, ऊधमसिंह नगर। बाबरखेड़ा (शाहगंज) में एक घर में कुछ अवैध गतिविधि की सूचना पर ऊधमसिंह नगर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो पता लगा कि घर में नकली दवाईयों की फैक्ट्री चल रही है। यहाँ पर 10 व्यक्ति उपस्थित मिले । इस पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर को तत्काल मौके पर बुलवाया गया । सख्ती से पूछताछ करने पर एक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी जनपद हरिद्वार में यह काम करने के जुर्म में जेल गया है।

पुलिस टीम की देख-रेख में दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों द्वारा मौके पर मिली सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे मे लिया गया। चूंकि मौके पर जो मशीनें लगी हुई मिली, वह काफी भारी थी। अतः उनको उसी मकान में रखकर मकान को सील किया गया। थाने पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक द्वारा सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 व Trade Mark Act व कॉपी राइट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया।